किशनगंज सदर थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया है. पांच दिन पूर्व नाबालिग लड़की के परिजन ने अपनी बच्ची के लापता होने की प्राथमिकी सदर थाने के दर्ज करवाई थी. मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस नाबालिग लड़की की खोजबीन में जुटी हुई थी. जिसे सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

