8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवनंदन कांड में आरोपित के घरों पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ कोल्था कॉलोनी निवासी देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत आत्महत्या मामले में दर्ज कांड के फरार आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया.

पहाड़कट्टा.हाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ कोल्था कॉलोनी निवासी देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत आत्महत्या मामले में दर्ज कांड के फरार आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के नेतृत्व में सोमवार को चार थाने की पुलिस ढोल-नगाड़े के साथ फरार नामजद आरोपित छत्तरगाछ मियांबस्ती निवासी आदिल रब्बानी एवं झीनाखोर गांव के जीसान के घर पहुंची और दोनों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई न सिर्फ इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, बल्कि इससे पुलिस की सख्त कार्यशैली का भी संदेश गया है. उल्लेखनीय है कि बीते 28 अक्टूबर को छत्तरगाछ कोल्था कॉलोनी निवासीछात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत (17 वर्ष)का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला था. छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने छात्र के मौत का आरोप छत्तरगाछ के कोचिंग संचालक आदिल रब्बानी और उसके साथी जीशान पर लगाया है. परिजनों का यह भी आरोप है कि दोनों आरोपितों ने अपने कोचिंग में देवनंदन रॉय के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया करता था और जिसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी करता था. जिससें डिप्रेशन में आकर छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 127/25 दर्ज कराया गया है. ईधर इश्तेहार चिपकाने के दौरान पुलिस ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि दोनों आरोपित या तो थाना में आकर आत्मसमर्पण करें या फिर सीधे न्यायालय में सरेंडर करें. एक महीने के अंदर यदि आरोपित सरेंडर नहीं करते है तो उनके घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ ने बताया कि फरार आरोपितों पर दबाव बनाने के लिए उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है. इससे न सिर्फ आरोपितों के परिवार और परिचितों तक संदेश पहुंचता है, बल्कि यह भी स्पष्ट हो जाता है कि कानून से बचना मुश्किल है. दोनों आरोपित यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते है, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए कागजी प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. मौके पर पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन,पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता, छत्तरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा दलबल के साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel