10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब माफिया व पुलिस के बीच हुईमुठभेड़ के बाद फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

कोचाधामन थाना क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव के पास रविवार की रात्रि शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है.

किशनगंज. कोचाधामन थाना क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव के पास रविवार की रात्रि शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है. मामले में पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी घटना को टाला गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस सूझबुझ नहीं दिखाती तो कई पुलिस कर्मी घायल हो सकते थे. हालांकि इस बात से हैरान हैं कि शराब तस्करी करने वाले अब अपने साथ हथियार भी रख रहे है. हालांकि पुलिस को इस बात का अंदेशा शायद पहले से नहीं रहा होगा कि शराब तस्कर फायरिंग भी कर सकते है. मामले को एसपी सागर कुमार ने गंभीरता से लिया है और फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इस घटना में टीम को जब अवैध शराब की बड़ी खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी तब घेराबंदी के दौरान एक कार सिलीगुड़ी-अररिया सड़क से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान पुलिस ने कार को पीछा कर रुकवाया. तभी कार सवार पुलिस पर फायरिंग करने लगा. फायरिंग करते हुए एक आरोपित मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इस मुठभेड़ मौके से पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है. पुलिस ने 201 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया था. मामले में उत्पाद अधिनियम व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कोचाधामन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कार्रवाई कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel