किशनगंज. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल के मनाए जाने को लेकर किशनगंज पुलिस लगातार तैयारी में जुटी हुई है. पुलिस के द्वारा व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे है. इसी कड़ी में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में सोमवार की रात को एसपी सागर कुमार ने सदर थाना में सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. शहर में यातायात व्यवस्थ् को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया जिसमें शहर के भीड़ वाले पूजा पंडालों में अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर पूर्व से ही रूट चार्ट बनाया जाएगा. तय रूट में ही लोग जाएंगे और गाड़ियों का परिचालन होगा. कई स्थानों में गाड़ियों का परिचालन वर्जित रहेगा. किस रूट से गाड़ियों का परिचालन होकर इसकी सूची ट्रैफिक थाना को पहले से बनानी होगी ताकि यातायात व्यवस्था किसी भी सूरत में बाधित न हो. एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति की जो लाइसेंस बनवाई जा रही है, उसमें प्रतिमा विसर्जन को लेकर रूट चार्ट होनी चाहिए. जिससे व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. भीड़ वाले पंडालों छेड़खानी की घटना घटित न हो, इसके लिए सादे लिबाज में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. एसपी ने ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक पालन तैयार कर ले. किस रूट से वाहनों को डायवर्ट करना है और किस रूट से वाहनों का आवागमन वर्जित करना है. यह पहले से तैयार कर ले ताकि पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था किसी भी स्थिति में बाधित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

