25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म का आरोपित पुलिस का जवान गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर बंगाल के इस्लामपुर निवासी युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बिहार पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित के विरुद्ध महिला थाने में कांड संख्या 41/23 दर्ज था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर भोजपुर जिला निवासी आरोपित चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

किशनगंज.शादी का झांसा देकर बंगाल के इस्लामपुर निवासी युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बिहार पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित के विरुद्ध महिला थाने में कांड संख्या 41/23 दर्ज था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर भोजपुर जिला निवासी आरोपित चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताते चलें कि पूर्व से शादीशुदा और एक बच्ची के पिता आरोपित चंदन की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से पीड़िता के साथ हुई थी. जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी. आरोपित ने उसे शादी करने का झांसा दिया और किशनगंज स्थित भाड़े के मकान में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर चंदन ने इस्लामपुर कोर्ट में शादी का शपथपत्र दिया. लेकिन शपथपत्र में उसने अपना गलत पता दर्ज कराया था. घटना के कुछ दिनों के बाद पीड़िता को आरोपित चंदन के पूर्व से शादीशुदा होने की जानकारी मिली. इस बीच लगातार दुष्कर्म किये जाने से जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो चंदन ने उसका गर्भपात करा दिया. घटना के बाद वह पीड़िता को लेकर पौआखाली स्थित भाड़े के मकान में रहने लगा. लेकिन चंदन की पत्नी पौआखाली पहुंच गई और पीड़िता के साथ झगड़ा करने लगी. घटना के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने तत्कालीन एसपी के पास पहुंची. एसपी के निर्देश पर महिला थाने में पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई थी. आखिरकार गुरुवार को महिला थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel