10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 पुड़िया स्मैक के साथ पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उक्त स्थल पर स्मैक की डिलेवरी की जाती है.

किशनगंज सदर थाना की पुलिस लगातार स्मैक तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया. इसीकड़ी में पुलिस ने रविवार को भी अभियान चलाया. सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस स्टैंड रेलवे लाइन के समीप कार्रवाई की. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 पुड़िया स्मैक जप्त किया है. स्मैक के साथ दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में ली गई दोनों महिला बस स्टैंड रेलवे लाइन के समीप झोपड़ीनुमा घर में रह रही थी. पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद कई अहम जानकारी मिल सकती हैं.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उक्त स्थल पर स्मैक की डिलेवरी की जाती है. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. पुलिस की टीम के द्वारा उक्त ठिकाने पर छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान दोनों महिलाएं वहां मौजूद थी जिन्हें स्मैक के साथ पकड़ा गया. पुलिस को शहर में स्मैक बेचे जाने की सूचना लगातार मिल रही थी. सूचना के बाद पुलिस अपने तरीके से निगरानी बरत रही थी. इस दौरान पुलिस को स्मैक की डिलेवरी की सूचना मिली. इसके बाद छापेमारी की गई. एसपी सागर कुमार ने कहा कि हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे है. स्मैक के विरुद्ध लगातार सूचना पर कार्रवाई की जा रही है।स्मैक पीने वाले व बेचने वाले सचेत हो जाए. अब ये कारोबार किशनगंज में नहीं चलेगा. टीम में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पुष्पांजलि भारती, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पूजा प्रिया व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel