पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने मंगलवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार एक आरोपित शहंशाह कस्बाकलियागंज पंचायत के चिचुवाबाड़ी गांव का रहने वाला है. मारपीट की घटना को लेकर आरोपित के विरुद्ध बीते 9 जनवरी को थाना में कांड दर्ज कराया गया था. वहीं दूसरा आरोपित अनवर पिता मो शाहिद उदगारा पंचायत के उदगारा हरसाबाड़ी का रहने वाला है. आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था. गिरफ्तारी अभियान में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआई सुजीत कुमार, एसआई विकास कुमार, एसआई विजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

