किशनगंज. जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले के पुलिस ने छापेमारी कर मामले में संलिप्त तीन में से दो आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया. घटना थाना क्षेत्र की पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कर तीन लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पुलिस के समक्ष बताया है कि पैकटोला पलासमनी निवासी अनवार आलम, असलम तथा रब्बानी तीनों ने मिलकर उन्हें 29 मार्च की शाम अकेला पाकर उसे घर से उठाकर ले गए एवं बेपर्दा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपितों ने दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाकर महिला को बदनाम करने की कशिश भी की है. उधर, पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 163/25 को दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी. जिसके परिणाम स्वरूप बुधवार की रात बहादुरगंज पुलिस ने कांड के आरोपी असलम तथा रब्बानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामले मे शामिल एक अन्य आरोपी कि गिरफ्तारी मे पुलिस जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

