पौआखाली.पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया. पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पौआखाली नगर बाजार में फ्लैग मार्च किया गया. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि त्योहारों के दौरान थाना क्षेत्र में अमन शांति भंग ना हों और लोग अपने अपने पर्व त्योहार आनंद के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी मिलजुल कर और आपसी सौहार्द व सादगी के साथ पर्व मनाएं.
पोठिया में किया फ्लैग मार्च
पोठिया. प्रखंड के सभी थाना क्षेत्रों में होली पर्व एवं पवित्र माह रमजान के जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की. पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. भारी संख्या में फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः थाना पहुंची. होली पर्व शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाने की लोगों से अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है