किशनगंज. बिहार दिवस पर जिला शतरंज संघ एवं चेस क्रॉप्स के सहयोग से स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ शतरंज प्रतियोगिता काआयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग से 45 तथा बालिका वर्ग से 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल राज एवं उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन में सभी विधाओं के प्रतिभागियों के लिए समुचित सुविधाएँ एवं अवसर उपलब्ध कराए गए हैं. जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि बालक वर्ग के विभिन्न आयु समूहों में आयुष कुमार, सुरोनोय दास एवं अर्णव राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, मोहम्मद अमान अली, रौनक साहा एवं हिमांक सुल्तानिया द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि ऋषभ देवराज, श्रीजय पाल एवं भानु प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.बालिका वर्ग में जयश्री प्रभा चैंपियन बनीं, जबकि दृष्टि दिया प्रमाणिक ने द्वितीय तथा पलचीन जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन सारे विजेताओं को सम्राट अशोक भवन में जिला प्रशासन द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, निरोज़ खान, रोहन कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है