गलगलिया. मंगलवार को बेसरबाटी पंचायत के चुरली खेल मैदान स्थित मांझी स्थान के प्रांगण में अर्जुन हेंब्रम कीअध्यक्षता में एक बैठक की गई. इस बैठक में आदिवासी समाज बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चुरली खेल मैदान स्थित मांझी स्थान के बगल में एक जहेर स्थान का निर्माण किया जाएगा. आदिवासी समुदाय के संगठन प्रभारी मुकेश हेंब्रम ने बताया कि जेहर स्थान जो गाँव के प्रशासनिक और सामाजिक मामलों को संभालता है. ””””जेहर स्थान”””” उस पवित्र स्थान को कहते हैं जहाँ समुदाय के लोग धार्मिक और अनुष्ठानिक कार्यों के लिए एकत्र होते हैं.इस स्थान पर विशेष रूप से आदिवासी धर्म के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है, जो समुदाय के आध्यात्मिक जीवन का केंद्र होता है. जेहर स्थान समुदाय को एक साथ लाता है और उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने में मदद करता है. उसके निर्माण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित व्यक्तियों को दायित्व दिया गया. रमेश सोरेन को निर्माण समिति का अध्यक्ष, सचिव सुबोध टुडू कोषाध्यक्ष, दुर्गा मुर्मू एवं सदस्य के रूप में मंगल मुर्मू, छोटू टुडू, बुद्ध लाल मरांडी, सरजू हेंब्रम, गणेश हेंब्रम, लखीराम किस्कू, सोनेलाल मुर्मू, बाबूलाल हंसदा, चतुर हसदा एवं दर्जनों ग्राम प्रमुखो के साथ संगठन प्रभारी मुकेश हेम्बरम उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

