11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू खनन के विरुद्ध अठियाबाड़ी के लोगों ने किया प्रदर्शन

गांव की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, हालत यह है कि अब एम्बुलेंस तक गांव में नही पहुंच सकती.

पहाड़कट्टा पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ अठियाबाड़ी गांव के सैकड़ो लोगों ने अवैध बालू खनन के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके की करीब पंद्रह हजार की आबादी सड़क किनारे यह गांव वर्षों से बसी है,लेकिन अवैध बालू खनन में लगे ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार से आवाजाही ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. स्थानीय ग्रामीण मो हुसैन ने बताया कि दिन-रात दर्जनों ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गांव से गुजरती है. दिन भर बालू माफियाओं का आतंक इस इलाके में रहता है और रात में सिंघिमारी, आमबाड़ी, सातमीढी व अन्य घाटों से बालू लोड कर बाहर भेजा जाता है. जिससे गांव की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, हालत यह है कि अब एम्बुलेंस तक गांव में नही पहुंच सकती. उन्होंने कहा कि तेज आवाज और लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही से लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. बुजुर्ग और बीमार लोग सुकून से सो तक नही पाते है. ग्रामीण मो नसीम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनका 15 वर्षीय पुत्र शाहजहां ट्रैक्टर रोकने गया तो बालू माफियाओं ने उसे ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की और धमकी देते हुए भाग निकला. बालू माफियाओं का आतंक इस इलाके में इस प्रकार है कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को यदि कोई रोक-टोक करें तो उसे कुचल दिया जाएगा. छत्तरगाछ के समाजसेवी नजरुल इस्लाम ने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों के अथक प्रयास और सहयोग से बनी थी, लेकिन लगातार अवैध बालू लदे वाहनों द्वारा इसे फिर से नष्ट कर दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर शीघ्र रोक लगाई जाए और बालू माफियाओं पर कठोर कार्रवाई हो. ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे आवाज उठाते हैं तो बालू माफियाओं द्वारा उन्हें धमकाया जाता है,जो कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है. मौके पर मो हुसैन,फैयाज, अतीक अहमद, अंसार, रमजान, डॉ सरफ़राज़, मुदस्सिर, जहीर, इसराइल, मोहम्मद नसीम, रफीक आलम, नूर मोहम्मद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel