किशनगंज. नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 मझिया मोहल्ले के पास नगर परिषद् की ओर से डंप किये जा रहे कचरे से आने वाली बदबू और प्रदूषण से लोग परेशान हैं. इससे गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर कचरे की गाड़ी को रोककर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने के बाद नगर परिषद के कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले में लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. स्थानीय लोगों का कहना था कि नगर परिषद द्वारा भाजपा कार्यालय के समीप एक खाली पड़ी सरकारी जमीन में कचरा डंप किया जा रहा है. कचड़े से काफी दुर्गंध आने सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि कचड़े को किसी अन्य क्षेत्र में डंप करने की मांग की है. बाद में कचड़ा डंप करना बंद कर दिया गया जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

