-बरसात में भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंची गांव-गांव
-संवेदनशील मौसम में भी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, किशनगंज
बरसात का मौसम, जब रास्ते कीचड़ से भर जाते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, ऐसे समय में भी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के दरवाजे पर सेवाएं पहुंचाने का काम जारी रखा है. ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के चिह्नित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण संबंधी जानकारी और जांच शिविर लगाए गए.बारिश के मौसम में भी गांव तक पहुंची स्वास्थ्य टीम
सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि हर महीने निर्धारित तिथियों पर आंगनबाड़ी केंद्रों में वीएचएसएनडी सत्र आयोजित किए जाते हैं. बरसात के बावजूद स्वास्थ्य टीम लाभार्थियों तक पहुंच रही है. गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की जांच, टीकाकरण और पोषण परामर्श जैसी सेवाएं दी जा रही हैं. सरकार की योजनाएं जैसे एकीकृत बाल विकास योजना, मध्याह्न भोजन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और स्वच्छ भारत अभियान का लाभ लोगों को मिल रहा है.आरोग्य दिवस: बारिश में भी नहीं थमी सेवाएं
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोग्य दिवस के अवसर पर टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच की, एनीमिया की पहचान की, प्रसव पूर्व परामर्श दिया और उच्च जोखिम वाली गर्भवस्थाओं पर विशेष निगरानी रखी. हम धात्री माताओं को शिशु को पहले छह महीने केवल स्तनपान कराने की सलाह देते हैं. यह उन्हें संक्रमण से बचाता है और बेहतर पोषण देता है.टेलीमेडिसीन: बारिश में भी इलाज की दूरी खत्म
जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने कहा कि टेलीमेडिसीन सेवा से लोग घर बैठे सरकारी चिकित्सकों से मुफ्त परामर्श ले सकते हैं. गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और किशोरियां इस सेवा से लाभ उठा रही हैं, जिससे समय और यात्रा खर्च दोनों बच रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

