19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कोचाधामन. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में मत्स्य प्रसार योजना के तहत शनिवार को प्रखंड की कूट्टी पंचायत के मत्स्य विक्रय केंद्र धनसोना में एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रसून प्रभात ने किसानों को मछली पालन हेतु ज्यादा से ज्यादा मछली उत्पादन में वृद्धि करने को लेकर तकनीकी जानकारियां दी.साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा किया.उन्होंने कहा कि मछली पालन कर किसान कम लागत और कम समय में अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने किसानों से खेती किसानी के साथ – साथ मछली पालन से भी जुड़ने का आह्वान किया. इस दौरान मछली पालक किसान बुआलदाह पंचायत के मुखिया मो अबू नसर,नजरपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य नौशाद कामिल,कूट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो नईमुद्दीन,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह कमलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल,डेरामारी पंचायत के पूर्व सरपंच सह रहमान फिसरी के संचालक फैजूर रहमान उर्फ मुकर्रम ने भी किसानों को मछली पालन को लेकर कई जानकारियां साझा किया. इस मौके पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राजेश रंजन, मनोज कुमार, अमरेन्द्र कुमार राजा, राधा मोहन सिंह, राहुल कुमार,एमजे फार्म के संचालक मुजफ्फर कमाल सबा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel