ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगीबाड़ी में शुक्रवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को पुलाव, दाल, सब्जी और खीर का भोज कराया गया. इसका उद्देश्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ समुदाय की सहभागिता को बढ़ावा देना है. इस आयोजन को लेकर विद्यालय में उपस्थित बच्चों को बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अवधेश शर्मा उपस्थित थे. उनके साथ लोधा मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य कामाख्या सिंह, शिक्षक सुमन भारती, रंजू कुमारी, दीपक यादव, कालेश्वर दास, कद्बानो, नजमाँ खातून, सोनम राय, आशीष आर मिश्रा, सेवानिवृत शिक्षक उम्रेंद्र आजाद के अलावे निलेश भारती विशेष रूप से मौजूद थे. इस दौरान बच्चों ने पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन के साथ भोजन ग्रहण किया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की उपस्थिति बढ़ती है और विद्यालय के प्रति उनका लगाव मजबूत होता है. अतिथियों ने अभिभावकों से भी संवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

