13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मपरिवर्तन जैसी गतिविधि का विरोध करें व संगठन को बताएं आदिवासी: गौतम

बहादुरगंज प्रखंड के नटवापारा भोपाल बांध में सेवा, शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़ा भव्य कार्यक्र किया गया

किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड के नटवापारा भोपाल बांध में सेवा, शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़ा भव्य कार्यक्र किया गया. यह कार्यक्रम वनवासी कल्याण आश्रम किशनगंज के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया. इस अवसर पर आदिवासी एवं नवासी समाज के लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन कैलाश किस्कू द्वारा किया गया. वनवासी कल्याण आश्रम के सह संरक्षक अधिवक्ता शिशिर कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर ही उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकता है. जिला कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आदिवासी एवं वनवासी समाज के होन्हार बच्चों के माता-पिता वनवासी कल्याण आश्रम से संपर्क कर अपने बच्चों का दाखिला कराए जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित एवं उज्ज्वल हो सके. उन्होंने बताया कि आश्रम शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं अनुशासन भी प्रदान करता है. इस अवसर पर जिला सचिव गौतम पोद्दार ने कहा कि आदिवासी समाज को अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए. उन्होंने समाज से अपील की कि वे धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधियों का विरोध करें तथा यदि कहीं ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिले तो संगठन को अवगत कराए, ताकि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा सके. आश्रम संचालन समिति के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि जनजातीय समुदाय को अपनी संस्कृति को बचाने के लिए स्वयं प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि परंपरा, भाषा और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा समाज के अपने हाथों में है. कार्यक्रम में जिला सह सचिव राजेश किस्कू, प्रांतीय प्रमुख श्रद्धा जागरण भोला, नारायण, भजन, चोयू टुडू सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन छोटू टुडू द्वारा किया गया. उन्होंने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सेवा एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel