ठाकुरगंज पटना के नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने शनिवार को ठाकुरगंज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ठाकुरगंज में हो रहे ड्रैगन फ्रूट की खेती का जायजा लिया. बताते चले पूर्व में किशनगंज में डीडीसी के पद पर तैनाती के दौरान श्री मीणा ने इस खेती को लेकर रूचि दिखाई थी. इसके बाद बैशाली और नालंदा में जिला पदाधिकारी के पद पर तैनाती के बाद उन जिलों में भी इस विदेशी फसल की खेती हो इसके लिए प्रयास किये है. इस दौरान उन्होंने कहा आज के दौर में कृषि क्षेत्र में नवाचार की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कृषि मेरा पसंदीदा विषय है. आज जब किशनगंज आना हुआ तो में इसे देखने से स्वयं को रोक नहीं पाया. उन्होंने कहा की कृषि के मामले में वे ही किसान सफल हो सकते है जो प्रयोगों में विश्वास करते है. आज ठाकुरगंज में ड्रेगन फ्रूट की खेती के जरिए किया जा रहा एक नया प्रयोग आने वाले दिनों में लोगो को एक नई राह दिखायेगा. इस दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

