पौआखाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम और भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. शनिवार की मध्यरात्रि में बारह बजते ही घरों और मंदिरों में शंख और घंटियों की आवाज गूंजने लगी और पूरा वातावरण हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गूंज से भक्तिमय हो गया. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पौआखाली नगर के मिलन मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राधे कृष्ण गर्भगृह में धूमधाम और पूरे भक्तिभाव के साथ पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरती संपन्न की गई. इस दौरान झूलन उत्सव का भी आयोजन किया गया, भक्तों ने पूजा आरती में सम्मिलित होकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का दर्शन किए और उसे झूले में झुलाकर उनसे आशीर्वाद मांगा. इस दौरान भक्तों के बीच चरणामृत और प्रसाद का वितरण भी किया गया. झूलन उत्सव के दौरान मिलन मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया संवारा गया था. भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था. जहां श्री राधारानी श्रीकृष्ण और अन्य देवी देवताओं के भक्ति भजन कीर्तन का भक्तों ने खूब आनंद उठाया. लोग अपने घर के मंदिरों को आकर्षक फूलों और रौशनी से सजाये थे. बाल गोपाल को जल, दूध, दही मक्खन से नहलाकर नए वस्त्र धारण कराये. इस अवसर पर लोगों ने अपने घर के बच्चों को राधारानी और सांवरे के आकर्षक रूप में सजाकर उनकी मनमोहक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

