किशनगंज.किशनगंज सदर अस्पताल में आज सुबह जन्म प्रमाण पत्र लेने पहुंचे लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल लोगों का आरोप है कि अस्पताल में सुबह 11:30 बजे तक न तो कोई कर्मचारी पहुंचा और न ही अस्पताल प्रबंधक. इससे नाराज होकर लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि वे सुबह से ही अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए लाइन में खड़े हैं. कई लोग दूर-दराज के इलाकों से आए हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए और अस्पताल प्रबंधन को जवाबदेह बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

