13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहबजादों के बलिदान से युवा को प्रेरणा लेने की जरूरत

शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया

किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने वीर साहिबजादों के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब हो कि सिख इतिहास और भारतीय संस्कृति में आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. बता दे कि आयोजित कार्यक्रम में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के अमर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वही पद यात्रा भी निकाली गई. साथ ही प्रार्थना एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन इस मौके पर किया गया. कार्यक्रम में मौजूद गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव अजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सभी समाज के लोग शामिल हुए और वीर साहिबजादों के बलिदान से सभी को अवगत करवाया गया. उन्होंने कहा कि वीर साहबजादों के बलिदान से आज के युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. सरदार बलदेव सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने बहुत कम उम्र में मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए दुश्मनों का सामना किया. युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिलती है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने बहुत कम उम्र में मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए दुश्मनों का सामना किया. उन्होंने वीर बाल दिवस पर उनकी वीरता और बलिदान को नमन किया. वहीं इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह, सरदार बलदेव सिंह, सरदार अमोलक सिंह, सरदार अमनदीप सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, लखवीर कौर, जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, राकेश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel