21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीडी: खतरनाक बीमारियां जो छुपकर करती हैं शरीर पर वार, समय पर स्क्रीनिंग ही है बचाव

हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियां बिना किसी शुरुआती लक्षण के शरीर को अंदर ही अंदर कमजोर कर देती हैं. कई बार जब तक इनके लक्षण सामने आते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान जोरों पर

अब तक 1,51,000 लोगों की हो चुकी है जांच

स्वस्थ जीवन के लिए समय पर जांच कराएं और गंभीर बीमारियों से बचें.

किशनगंज.हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियां बिना किसी शुरुआती लक्षण के शरीर को अंदर ही अंदर कमजोर कर देती हैं. कई बार जब तक इनके लक्षण सामने आते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. भारत में हर साल लाखों लोग इन बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं और असमय मृत्यु का शिकार बन रहे हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि अगर समय रहते इन बीमारियों की पहचान कर ली जाए, तो इनका प्रभावी उपचार संभव है. इसी को ध्यान में रखते हुए किशनगंज जिले में गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 20 फरवरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 1,51,000 लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है, जबकि कुल 6,25,444 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान 31 मार्च 2025 तक चलेगा. स्वास्थ्य विभाग की टीमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और विभिन्न संस्थानों में विशेष शिविरों का आयोजन कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके.

बार एसोसिएशन में विशेष शिविर काहुआ आयोजन

मंगलवार को किशनगंज बार एसोसिएशन परिसर में एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जहां सम्मानित जिला जज, अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मी, सुरक्षाकर्मी और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, बॉडी मास इंडेक्स और अन्य जरूरी जांचें की गईं. शिविर में एनसीडीओ डॉ उर्मिला कुमारी स्वयं उपस्थित रहीं और उन्होंने सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारी जीवनशैली में आए बदलावों के कारण हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हृदय रोग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह जरूरी है कि हम समय-समय पर अपनी जांच कराएं और जागरूक रहें. समय पर जांच करवाने से न सिर्फ रोगों का जल्द पता चलता है, बल्कि इलाज भी आसान हो जाता है.

एनसीडी स्क्रीनिंग क्यों है जरूरी?

विशेषज्ञों के अनुसार 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच जरूर करवानी चाहिए. किशनगंज जिले में फ्री स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel