13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025: चेक, क्लीन, कवर-स्टेप टू डीफीट डेंगू की थीम पर आधारित जागरूकता अभियान तेज

राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025 के मौके पर चेक, क्लीन, कवर–स्टेप टू डीफीट डेंगू की थीम पर जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से एक भव्य जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

स्वच्छता और सजगता ही डेंगू से बचाव का सबसे बड़ा उपाय–स्वास्थ्य विभाग

किशनगंज.डेंगू एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन समय रहते सावधानी और जागरूकता से इससे पूरी तरह बचाव संभव है. इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025 के मौके पर चेक, क्लीन, कवर–स्टेप टू डीफीट डेंगू की थीम पर जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से एक भव्य जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें स्कूली बच्चों, स्वास्थ्य कर्मियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. वहीं जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों और विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. जगह-जगह बैनर, पोस्टर व पंपलेट्स के माध्यम से लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव की जानकारी दी गई. स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर डेंगू मच्छर से बचने के संदेश दिए.

बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मनजर आलम ने बताया कि डेंगू एडिस एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है, जो दिन के समय काटता है और साफ, स्थिर पानी में पनपता है. उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में किशनगंज जिले में डेंगू के 45 मामले सामने आए हैं. वर्ष 2023 में 29, 2024 में 16 और 2025 में अब तक कोई मामला नहीं, जो राहत की बात है लेकिन सावधानी जरूरी है. लोगों को डेंगू के प्रति संवेदनशील बनाना और साफ-सफाई की आदत को बढ़ावा देना ही इसका स्थायी समाधान है.

डेंगू के लक्षण और बचाव के उपाय

डॉ. आलम ने बताया कि डेंगू के मुख्य लक्षणों में तेज बुखार, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द, चकत्ते, नाक-मसूढ़ों से खून आना, काला मल शामिल हैं. उन्होंने लोगों को दिन में भी मच्छरदानी का उपयोग करने, पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनने और घर के अंदर-बाहर पानी जमा नहीं होने देने की अपील की. कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे, फूलदान आदि का पानी रोजाना बदलना चाहिए. जमा पानी पर मिट्टी तेल डालना भी उपयोगी है.

जानलेवा है डेंगू, समय पर उपचार अनिवार्य

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि डेंगू से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है मच्छरों को पनपने से रोकना. उन्होंने कहा कि एडीज मच्छर घर के आसपास साफ पानी में पनपता है. यदि हम अपने घर और आस-पास की सफाई रखें और पानी का जमाव न होने दें, तो इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है.

मुफ्त इलाज और परामर्श की सुविधा उपलब्ध

सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बतया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है. डेंगू या चिकनगुनिया से संबंधित जानकारी और परामर्श के लिए लोग टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि डेंगू जैसे रोगों से लड़ाई अकेले सरकारी स्तर पर नहीं जीती जा सकती. इसके लिए सामूहिक सहभागिता की आवश्यकता है. अगर हर नागरिक अपने घर और मोहल्ले की सफाई को लेकर सजग रहेगा, तो डेंगू की रोकथाम एक सशक्त सामाजिक आंदोलन बन सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel