किशनगंज. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के समर्थन में समाज के सभी वर्ग के लोग, दर्जनों वार्ड पार्षद व विभिन्न संगठनो से जुड़े लोग एकजुट हो गए हैं. मामले को लेकर बुधवार को आंबेडकर नगर टाउन हॉल में समाज के लोगों के द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. समर्थकों ने प्रेसवार्ता में कहा कि नप अध्यक्ष का अपमान करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव प्रदीप रविदास ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान को प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है. दलित समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. जो लोग अपमान कर रहे हैं वे मर्यादा में रहें. उन्होंने इम्तियाज नसर सहित कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. रविदास ने कहा कि हम लोगों को सड़क पर आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा. संयमित होकर भाषा का प्रयोग करना चाहिए. किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सभी को साथ लेकर चलते है. पत्रकार वार्ता में विरोधियों पर निशाना साधा गया. सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद प्रेसवार्ता कर कहा कि दलित समुदाय से आने वाले नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान का अपमान हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. भीम आर्मी प्रदेश महासचिव प्रदीप रविदास ने कहा कि बीते दिनों विरोधियों के द्वारा सोशल मीडिया पर आरोप लगाया गया है. ये बिल्कुल अनुचित है. प्रेसवार्ता में पूर्व नप अध्यक्ष हीरा पासवान, पार्षद दीपक कुमार, पार्षद अशोक पासवान, पार्षद दीपक सरकार, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, सोहन दास, आशीष कमर, बदरे आलम, शिवनाथ मल्लिक, सुनील कुमार, अनिल कुमार, मुकेश मल्लिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है