किशनगंज रविवार को शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी में धूमधाम से मां मनसा की पूजा की गई. जिसमें मंदिरों के अलावे दर्जनों श्रद्धालु अपने घरों में मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रहे है. बंगाली समुदाय में इस पूजा का विशेष महत्व है. मंदिरों में दिन भर भक्तों का तातां लगा रहा. श्रद्धालु पूजा पश्चात महाप्रसाद ग्रहण करते है. इसी दौरान अपने घरों के मंदिरों में मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते मानिक पाल, शंकर दास, सौरभ शाह, मुकेश धार, विनय सूत्रधार, बबलू, शंकर, जयदेव शाह, राम मिस्त्री एवं विभिन्न मंदिरों में हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

