ठाकुरगंज. चैत्र शुक्ल अष्टमी पर ठाकुरगंज के मल्लाहपट्टी के दुर्गा मंदिर में मां महागौरी की पूजा की गयी. इस दौरान मंदिर में विशेष आयोजन व आराधना की गयी. मंदिर के साथ ही शनिवार को घर-घर कन्या पूजन करने के साथ उन्हें भोजन भी कराया गया. घरों में माता की ज्योत प्रज्वलित कर माता की पूजा-अर्चना की गई.इस दौरान श्रद्धालुओं ने देवी मंदिर पहुंच कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की मन्नतें मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

