किशनगंज. शहर के कैलटैक्स चौक से 25 वर्षीय विवाहिता महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. महिला पिछले छह दिनों से लापता है. महिला की मां सावित्री देवी ने सोमवार को सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार उनकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है. महिला 18 नवंबर को अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी. बाद में पता चला की वह ससुराल नहीं पहुंची है. लापता महिला का पति हैदराबाद में मजदूरी करता है. केलटैक्स चौक पहुंचने पर लापता महिला ने फोन करके अपने मायके वालों को सूचना भी दी थी कि वह पहुंच ससुराल गई है, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि महिला के लापता होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

