23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

नौकटा पंचायत स्थित चनामाना गांव में विधायक इजहारूल हुसैन सोमवार को 700 मी पीएससी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया

पोठिया.

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के नौकटा पंचायत स्थित चनामाना गांव में विधायक इजहारूल हुसैन सोमवार को 700 मी पीएससी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. उक्त गांव के लोग आजादी के सात दशक बाद भी उक्त कब्रिस्तान जाने वाली सड़क की मांग को लेकर विधायक सांसद सहित प्रशासन का दरवाजा खटखटाते रहे है. एक लंबे अरसे के बाद उक्त सड़क का शिलान्यास होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है. उक्त सड़क लगभग 15 लाख की लागत राशि की लागत से बनेगी. इस मार्ग से लोग कब्रिस्तान तक जनाजे को किसी तरह कीचड़ व गड्ढे में तब्दील सड़क से चलकर जाते थे.आज सड़क का शिलान्यास होने पर लोगों ने विधायक का धन्यवाद दिया है. वहीं दूसरी ओर विधायक इजहारुल हुसैन ने लोगों के संबोधन के दौरान कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो मां बहन योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपए प्रति माह उनके खाते में दी जाएगी. उन्होंने दोहराया कि जब आपके किसान का बेटा विधायक विकास की रफ्तार धीमी नहीं पड़ने वाली. इस मौके पर हर घर कांग्रेस का झंडा लगाया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू , दिग्गज कांग्रेस नेता अबसारुल हुसैन, मोहम्मद सुफियान ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल हक, फैजान सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel