किशनगंज.किशनगंज में चाइल्ड हेल्पलाइन की सतर्कता से एक 14 वर्षीय बच्ची का बाल विवाह रोका गया. यह कार्रवाई चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई. गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के जीरन गाछी पंचायत वार्ड नंबर 6 में यह बाल विवाह होने वाला था. सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन ने जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को सूचित किया. साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज को भी जानकारी दी गई. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. ठाकुरगंज थाना के सहयोग से चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और विवाह को रोका. बच्ची के परिजनों से शपथ पत्र भरवाया गया. उन्हें बाल कल्याण समिति किशनगंज में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. परिवार ने स्वीकार किया कि उन्हें 18 वर्ष से पहले विवाह की मनाही की जानकारी नहीं थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती न तो वे करेंगे और न ही समाज में होने देंगे. इस कार्रवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक मनोज कुमार सिंह, सुपरवाइजर अब्दुल कयूम, सुपरवाइजर अंजू कुमारी के साथ पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

