ठाकुरगंज. 10 दिन पूर्व अगवा हुई नाबालिग युवती को ठाकुरगंज पुलिस ने पूर्णिया के बेगमपुर वार्ड नंबर पांच से आरोपित के घर से बरामद किया है. इस दौरान आरोपित दिलनवाज फरार होने में कामयाब रहा. ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि ठाकुरगंज पुलिस टीम लगातार नाबालिग अपहृता की बरामदगी हेतू पूर्णिया में छापेमारी में लगी हुई थी. मंगलवार रात्रि को आरोपित के घर छापेमारी कर नाबालिग अपहृता को बरामद कर बुधवार को स्वास्थ परीक्षण हेतू किशनगंज भेजा गया है. आरोपित की गिरफ्तारी हेतू पुलिस छापेमारी में लगी हुई है. बता दे कि विगत दस दिन पूर्व सखुआडाली पंचायत के कुटकुडांगी शफीलाल सिंह ने ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत की थी. उनके नाबालिक पुत्री का अपहरण दिलनवाज ने अपने साथियो के साथ कर लिया है. दिलनवाज सखुआडाली पंचायत के बालू बाड़ी के समीप निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में मिस्त्री का कार्य करता था. जहां पीड़ित पिता, उसका भाई व नाबालिग पुत्री भी कार्य करती थी. कार्य करते-करते दिलनवाज अपनी बातो में फंसाकर नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

