किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के डुमरिया भट्टा में एक घर से मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है. मामले में गृहस्वामी द्वारा सदर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार सोमवार की सुबह नाबालिग घर की चाहारदिवारी फांद कर घर प्रवेश कर गया और घर के एक कमरे से दो मोबाइल व दो ईयर वर्ड चुराने लगा. घर के सदस्य की नींद खुलते ही आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

