कोचाधामन. प्रखंड में प्रस्तावित सैनिक स्टेशन सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी, सकोर नटुआपाड़ा मौजा में नहीं बनकर आबादी से दूर दूसरी जगह बने इसे लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही एक पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी लिखकर मामले से अवगत कराया है. ये बातें सांसद डॉ जावेद आजाद ने सकोर में आयोजित एक बैठक में कही. सकोर में किसानों के द्वारा प्रस्तावित सेना स्टेशन के विरोध में एक बैठक आयोजित की गयी थी. सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि हमारी हिफाजत के लिए सेना स्टेशन जरुरी है लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि यह आबादी से दूर और खेतीहर उपजाऊ जमीन पर न बने. बिहार सरकार की जमीन पर सेना स्टेशन बने. इस जिले में कई जगहों पर बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिधि किसानों के साथ है. जिला पदाधिकारी को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है. इस अवसर पर किशनगंज सदर विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि सेना स्टेशन सरकारी जमीन पर बने खेती बाड़ी की जमीन पर सेना स्टेशन न बने इसके लिए प्रयास जारी है. संवैधानिक तरीके से इस लड़ाई को लड़ेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष किसानों की मांगों को पूरजोर तरीके से रखेंगे. इस अवसर पर विधानसभा के प्रत्याशी रहे प्रोफेसर मुस्ववीर आलम ने कहा कि सेना का हम सम्मान करते हैं. लेकिन आबादी से दूर बिहार सरकार की जमीन पर ही बनना चाहिए.इस मौके पर पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम, जिप सदस्य नासिक नादिर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

