12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, जवानों ने दिखाया उत्साह

मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, जवानों ने दिखाया उत्साह

प्रतिनिधि, किशनगंज जिला मुख्यालय. रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में मंगलवार को एसएसबी कैंप, 12वीं बटालियन फरिंगोला में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सेवा पखवारा के अंतर्गत लगाया गया था. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी और रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विशाल राज ने फीता काटकर किया. इस मौके पर कमांडेंट बरजित सिंह, उपकमांडेंट पवन कुमार, डीएसपी स्वपन रजक और रेडक्रॉस सचिव मिक़्क़ी साहा भी उपस्थित थे. शिविर में एसएसबी के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. मुख्य अतिथि विशाल राज ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह जरूरतमंदों को जीवन प्रदान करने का सबसे बड़ा तरीका है. उन्होंने कहा कि समाज में रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां हैं, उन्हें जन-जागरूकता अभियान के जरिए दूर किया जा सकता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्तदान करने से शरीर को कोई हानि नहीं होती और ऐसे पुण्य कार्यों में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सके. रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मिक़्क़ी साहा ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशन में रक्तदान शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है. यह जिले में चौथी बार आयोजित रक्तदान शिविर था और भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे मानवता सेवा के कार्यों में जवान हो या युवा, सभी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं और हमेशा मानवीय सेवा के लिए तत्पर रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel