किशनगंज .जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के सफल आयोजन हेतु संक्षिप्त समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में बैठक आयोजित की गयी.बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के अवसर पर एजेंडावार सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में मुख्य समारोह स्थल, शहर की साफ-सफाई, मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम, पायलेटिंग व्यवस्था, मुख्य झंडोत्तोलन की साज-सज्जा, राष्ट्रीय झण्डा बांधने की तैयारी, परेड, झांकियां, राष्ट्रगान, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करना, मुख्य समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पुरस्कार व्यवस्था एवं उदघोषक, भाषण का प्रारूप, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन एवं अन्य सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई.बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, एडीएम विभागीय जांच, एडीएम आपदा प्रबंधन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी- सह – जिला योजना पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

