31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन हेतु जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

किशनगंज.बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन हेतु जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा एवं चर्चा की गई: ईवीएम का प्रथम स्तरीय जाँच कार्य (FLC) पूर्ण किया जा चुका है. बीएलओ का प्रशिक्षण सम्राट अशोक भवन, किशनगंज में 100-100 बीएलओ के समूह में संचालित है. बीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में कुल 30 कर्मियों/पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. बीएलए-2 की सूची का अद्यतन एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ है. सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रगति पर है. निर्वाचक सूची का सतत अद्यतीकरण के संबंध में बैठक में 18-19 आयु वर्ग, 80 वर्ष से अधिक, 100 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांगजन मतदाताओं की स्थिति की समीक्षा की गई. समीक्षा में बताया गया कि निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है और इसके उपरांत सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत जो भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में नामांकन से वंचित हैं, वे प्रपत्र-6 के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे नवीन मतदाताओं को जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान चलाएं एवं बीएलए-1 एवं बीएलए-2 की नियुक्ति में सक्रिय सहयोग करें. विधानसभा क्षेत्र 55-कोचाधामन के अंतर्गत दिनांक 13.05.2025 तक कुल मतदाता संख्या 272421 है, जिसमें पुरुष मतदाता 141766, महिला मतदाता 130645, तृतीय लिंग मतदाता 10, लिंगानुपात: 922 एवं ई/पी अनुपात (मतदाता/जनसंख्या): 61.7 है. राजनैतिक दलों के अनुरोध पर निर्णय लिया गया कि विधानसभावार एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त आगामी समय में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समावेशी बनाने के उद्देश्य से सभी राजनैतिक दलों के जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों के साथ साप्ताहिक बैठकें की जाएंगी. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित प्रत्येक गतिविधि की जानकारी समय-समय पर बैठक के माध्यम से उन्हें दी जाएगी. बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह अन्य पदाधिकारी कर्मी एवं अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel