किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र की एक युवती ने सदर थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाया है. गुरुवार की शाम को सदर थाना क्षेत्र के चकला निवासी अंजर आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. आरोपित युवक अंजर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व आरोपित युवक अंजर पीड़ित युवती के घर आया. युवक ने पीड़ित के परिजनों को अपनी बातों में रिझा लिया और युवती के साथ शादी करने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद आरोपित युवक ने फर्जी पहचान पत्र दिखाकर अपना असल नाम और पहचान छुपाकर युवती से निकाह कर लिया. निकाह के बाद पीड़ित युवती को सदर थाना क्षेत्र में एक स्थान में ले आया और शारीरिक शोषण किया. इसके बाद पीड़ित को उसके मायके ले जाकर छोड़ दिया. आरोपित ने दहेज की रकम के रूप में ढाई लाख रुपए भी ले लिया. जब पीड़िता ने पड़ताल शुरू की, तब जाकर यह खुलासा हुआ की अंजर ने अपना दूसरा नाम बताकर और पहचान छुपाकर निकाह किया. पहचान पत्र में आरोपित युवक का नाम कुछ और था जबकि असल नाम अंजर है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

