दिघलबैंक माध्यमिक विद्यालय में सीएपीएफ समवाय बल ने चलाया स्वच्छता अभियान दिघलबैंक. एसएसबी समवाय एफ कंपनी ने सोमवार को दिघलबैंक माध्यमिक विद्यालय परिसर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने किया. समवाय बल के जवानों के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ झाड़ू उठाया और पूरे परिसर को चमका दिया. जगह-जगह जमा कचरे को एकत्र कर उचित स्थान पर निष्पादन किया गया. अभियान के दौरान प्रिय रंजन चकमा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति सभी को जागरूक किया. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा सार्वजनिक संपत्ति हम सबकी साझा धरोहर है, इसका नुकसान अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. पेड़ों की कटाई बंद करें, अधिक से अधिक पौधे लगाएँ. प्लास्टिक का उपयोग कम करें, कचरा हमेशा डस्टबिन में डालें. पानी-बिजली की बचत करें. अभियान के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घर-आंगन, बल्कि पूरे क्षेत्र को स्वच्छ रखने में निरंतर योगदान देंगे. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सीएपीएफ समवाय बल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अभियान बच्चों में स्वच्छता की आदत डालने के साथ-साथ देशसेवा की भावना भी जगाते हैं. यह अभियान “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहा. क्षेत्रवासियों ने भी इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

