ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के सुदूर उत्तर में बसे बेसरबाटी पंचायत के सियालमुनि और भेला डूबी इलाके में शनिवार को तेंदुए के पैरों के निशान दिखाई दिए हैं. इससे क्षेत्र में डर का माहौल है. इस बाबत भाजपा नेता गुरुदेवशरण सिंह गुड्डू ने बताया की उपरोक्त दोनों गांव से कई सूअर गायब हुए हैं. वही शनिवार की दोपहर में इलाके में तेंदुआ देखे जाने की खबर है . जिससे ग्रामीणों में भय व्यापत है. ग्रामीणों ने इस मामले में वन विभाग को सूचना दे दी है. बताते चले फॉरेस्ट इलाका नजदीक होने के कारण यहां तेंदुए दिखाई देते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

