किशनगंज. किशनगंज सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने मंगलवार को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज प्रखंड के मोतीहारा तालुका पंचायत में विभिन्न सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधिवत रूप से फीता काटकर संपन्न किया. मिली जानकारी के अनुसार पीएमजीएसवाई से बागोंनडोभा पथ, पीएमजीएसवाई से कोल्हा पथ, पीएमजीएसवाई से अमलझाड़ी पथ, पीएमजीएसवाई से तालुका वार्ड नं.-1 पथ का सुदृढ़ीकरण का कार्य करोड़ों की लागत से हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

