बहादुरगंज .नगर पंचायत के वार्ड नं 07 में मंगलवार को लाखों की लागत से शहर के रजिस्ट्री ऑफिस के समीप अलग – अलग दो कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जहां मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान , उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीम अंसारी, अवर निबंधन पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवम नगर पार्षद बंटी सिन्हा ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर कार्य योजना का शुभारंभ किया.इस योजना में 33 लाख की लागत से बनने वाले पार्क तालाब का जीर्णोद्धार एव 27 लाख की लागत से निबंधन कार्यालय परिसर के प्रतीक्षालय भवन का निर्माण कार्य शामिल है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बताया कि लंबे अरसे से यहां इस योजना की जरूरत महसूस की जा रही थी. जिसे नप प्रशासन अब धरातल पर उतारने की तैयारी में है. इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के निर्धारित वक्त के अंदर ही कार्य योजना को पूर्ण करने का भरोसा भी दिया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रकाश सिन्हा, शकील अहमद, मुख्तार आलम, एहतशाम आलम, नूर आलम एवम ललित कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

