कोचाधामन. प्रखंड की मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित मजगामा गांव में शुक्रवार की शाम विधायक हाजी इजहार असफी अग्नि पीड़ितों से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद के साथ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरण किया. विधायक हाजी इजहार असफी ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता भी दिलवाई जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने सीओ प्रभाष कुमार से मोबाइल पर संपर्क कर शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया. मौके पर पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी, वार्ड सदस्य बाबूल आलम, राहत आलम,मो मजेबुल रहमान, सद्दाम हुसैन, डेविड आदि मौजूद थे. बता दें कि गुरुवार की दोपहर आग लगने से मजगामा गांव में पांच लोगों का घर जलकर राख हो गया.अग्नि कांड में एक ट्रैक्टर भी आंशिक रूप से जल गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है