-देवनंदन हत्या के आरोपित की गिफ्तारी की मांग -पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम पहाड़कट्टा छत्तरगाछ बाजार में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने मुख्यपथ को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 127/25 के नामजद आरोपित व कोचिंग संचालक आदिल रब्बानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे. इस वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों ने किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यपथ को छत्तरगाछ बाजार में करीब तीन घंटे तक जाम रखा और सड़क पर दर्जनों टायर जलाकर आगजनी की. कोल्था कॉलोनी छत्तरगाछ निवासी 12वीं के छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत की संदिग्ध मौत मामले में नामजद आरोपित आदिल रब्बानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इधर सड़क जाम से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम से दोंनो तरह वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. उल्लेखनीय है कि बीते 28 अक्टूबर को कोल्था कॉलोनी छत्तरगाछ निवासी (17 वर्षीय) छात्र देवनंदन रॉय का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था. छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था. परिजनों का कहना है कि आदिल रब्बानी अपने कोचिंग में देवनंदन रॉय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था और ऐसे घिनौनी कृत का वीडियो बनाकर देवनंदन को प्रतिदिन ब्लैकमेल किया जाता था. जिससें वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया था और डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि नामजद आरोपित आदिल रब्बानी राजनीतिक पहुंच का सहारा लेकर बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे. ईधर छत्तरगाछ बाजार में सड़क जाम की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज पंकज कुमार पंथ,पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, छत्तरगाछ पुलिस कैम्प प्रभारी राम बहादुर शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सर्किल इंस्पेक्टर श्री पंथ ने पीड़ित परिजनों और लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपित को जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा. इसके अलावे आरोपित के घर पर 4 जनवरी तक कुर्की-जप्ती की कार्रवाई भी होगी. जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क से जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

