18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का 20 फरवरी को होगा शुभारंभ, तैयारी अंतिम चरण में

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का 20 फरवरी को आगाज हो जाएगा. इसको लेकर स्थानीय रुईधासा मैदान में तैयारियां तेज हो गयी हैं.

किशनगंज.किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का 20 फरवरी को आगाज हो जाएगा. इसको लेकर स्थानीय रुईधासा मैदान में तैयारियां तेज हो गयी हैं. दर्शकों के बैठने के लिए करीब एक दर्जन दर्शकदीर्घा बनवाई जा रही है. वहीं मैदान की खूबसूरती निखारने और पिच को भी बेहतर बनाने का काम भी जोरों पर है. केपीएल मैनेजमेंट की टीम रुईधासा मैदान को किसी बड़े स्टेडियम की तरह सजाने और टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने में पूरी तरह से जुट गई है. वहीं इस लीग में शामिल होने वाली सभी 10 टीमें जोर शोर से जुट गई है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए कैम्प लगवाए जा रहे है. खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पोशाक और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां चल रही है. मालूम हो कि आईपीएल की तर्ज पर होने वाला यह टूर्नामेंट बिहार के बड़े क्रिकेट आयोजनों में से एक है. किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में यह आयोजन पिछले दो वर्षों से हो रहा है. इस श्रृंखला में बिहार रणजी प्लेयर सहित बिहार के नामी गिरामी क्रिकेटर अपना प्रदर्शन करते है. सीजन थ्री में पिछले सीजन वाली ही 10 फ्रेंचाइजी टीमों को रखा गया है. इस टूर्नामेंट में बिहार के स्टार क्रिकेटर के साथ साथ स्थानीय क्रिकेटरों का प्लेइंग इलेवन तैयार होता है. टूर्नामेंट के लिए 130 स्थानीय क्रिकेटरों का चयन हो चुका है जबकि सीजन थ्री के लिए कुल 178 स्थानीय क्रिकटरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. सभी दस टीम के पास 13 खिलाड़ी स्थानीय होंगे. प्लेइंग इलेवन में 7 स्थानीय खिलाड़ी तो बिहार के 4 स्टार क्रिकेटरों को शामिल किया जाता है. किशनगंज क्रिकेट के इस महाकुंभ में खिलाड़ियों के लिए कई तरह के पुरस्कारों का वितरण किया जाता है. क्रिकेटरों के प्रोत्साहन के लिए मैच के दौरान भी कई तरह के पुरस्कार घोषित किए जाते हैं. वहीं दर्शकों को भी कई इनाम दिए जाते है. विनर और रनर टीम को भी एक बड़ी राशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है. क्या कहा अध्यक्ष किशनगंज प्रीमियर लीग को लेकर केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन ने बताया कि टूर्नामेंट करवाने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्रिकेटरों को बढ़ावा देना है. बिहार स्तर के बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी में मैच खेलने से स्थानीय खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने समझने का मौका मिलता है साथ ही दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए मनोरंजन के लिए केपीएल एक रचनात्मक मंच है. केपीएल सचिव परवेज आलम गुड्डू ने बताया कि इस टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय क्रिकेटरों के साथ साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह है. हम तेजी से तैयारियों में जुटे हुए हैं. सभी मैचों को लाइव दिखाने की भी व्यवस्था की गई है, लगभग आधा दर्जन कैमरे और ड्रोन की मदद से और हाई क्लास कॉमेंट्री के साथ केपीएल के सभी मैच को लाइव दिखाने की भी तैयारी है.हमने मैदान को 18 फरवरी तक सजाने का लक्ष्य लिया है, 20 फरवरी को सीजन थ्री का उदघाटन होना निश्चित हुआ है. वहीं केपीएल चेयरमैन दीपक शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के मैचों के फिक्सचर एक से दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel