किशनगंज. अपहरण का मामला दर्ज होने के महज बीस घंटे के बाद पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय अपहृता नाबालिग लड़की को बरामद कर ली है. मामले में पुलिस ने अररिया निवासी दिलीप को भी हिरासत में लिया है. नाबालिग लड़की को गुरुवार को पूर्णिया जिले के बनमनखी से बरामद की गयी है. पुलिस की एक टीम नाबालिग लड़की को लाने रवाना हो गई है. मामले में नाबालिग लड़की पिता के बयान पर 16 अप्रैल को पुत्री के अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपित युवक को भी हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

