22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहृत नाबालिग छात्रा बरादम, भेजी गयी बालिका सुधार गृह कटिहार

मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है,

पौआखाली सीमावर्ती थाना सुखानी की पुलिस सात माह पूर्व गायब हुई नाबालिग छात्रा को बरामद करने में कामयाब हो गई हैं जिसे गुरुवार को मेडिकल जांचोपरांत न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस अपने साथ किशनगंज ले गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी ने बताया कि बरामद छात्रा आठ महीने की गर्भवती है जिसके बयान के बाद न्यायालय के आदेश पर उसे कटिहार स्थित बालिका सुधार गृह भेज दिया गया है. मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुखानी थाना क्षेत्र के बारह पोठिया गांव निवासी सुख लाल सिंह की नाबालिग पुत्री 16 अप्रैल 2025 को स्कूल जाने की बात कहकर घर से पौआखाली के लिए निकली थी और तब से वह गायब थी. काफी खोजबीन के बाद पीड़ित पिता ने दूसरे दिन 17 अप्रैल को अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराते हुए कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के चुरली पंचायत अंतर्गत भैंसलोटी गांव के ऋतिक यादव पिता श्रवण यादव सहित कुल आठ व्यक्तियों पर पुत्री के अपहरण का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस तब से ही नाबालिग छात्रा की तलाश में जुटी थी. हालांकि थानाध्यक्ष मन्नु कुमारी ने जानकारी दी है कि इस मामले में नामजद मुख्य आरोपित के पिता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel