11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का ठाकुरगंज में हुआ शुभारंभ, उदघाटन मैंच में खरना टीम 68 रनों से विजयी

ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के पूर्व खिलाड़ी वरिष्ठ सदस्य जहांगीर आलम के निधन पर उनकी याद में गांधी मैदान ठाकुरगंज में जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के पूर्व खिलाड़ी वरिष्ठ सदस्य जहांगीर आलम के निधन पर उनकी याद में गांधी मैदान ठाकुरगंज में जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का पहला मैच बड़ौदा टीम और खरना एकादश के बीच हुआ. मैच बीस – बीस ओवर का हुआ. बड़ौदा टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण लिया और खरना टीम क़ो बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मैच में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी आईएएस प्रधुमन सिंह यादव, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, अधिवक्ता कौशल यादव, पार्षद बबलू दास, दिलीप सिंह, खालिक अंसारी, अतुल सिंह, तारीक आलम, मो सलीम, उत्तम दास, टीडीए प्राचार्य संजय झा, पीकू स्कूल के प्राचार्य सुरेन खलील राय आदि मौजूद थे. सभी क़ो क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो व अन्य सदस्यों ने बुके, माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. टीडीए व पीकू पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मैच के शुभारंभ से पूर्व क्लब के वरिष्ठ दिवंगत सदस्य जहांगीर आलम व देवज्योति दास गुप्ता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा मौन रखकर अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. मैच राष्ट्र गान के बाद फीता काटकर शुरू हुआ .पहली पारी में खरना एकादश बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाये. अजय राय ने शानदार 99 रन 52 गेंद पर व विनीत सिंह ने 27 रन 21 गेंद मे बनाये तथा बड़ौदा की टीम क़ो 197 रन का लक्ष्य मिला. बड़ौदा के गेंदबाज राहुल और अहमद ने दो-दो विकेट लिए. दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा टीम ने 16 ओवर तीन गेंद मे 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बड़ौदा टीम के अहमद ने 28 रन व हिमांशु ने 22 रन बनाये. खरना की टीम के गेंदबाज विनीत ने पांच विकेट, राजन व रब्बानी ने दो दो विकेट लिए. खरना एकादश 68 रन से विजय हुई. मैन ऑफ़ द मैच खरना के अजय राय क़ो दिया गया. इन्होंने 99 रन 52 गेंद पर बनाये.मैच में अंपायर संजय सिन्हा, नसीम अख्तर और थर्ड अंपायर सुरेश झा, मैच रेफरी कमेंटेटर जयदीप बनर्जी, सुलिप्त कुंडू, सुनील सहनी, सुधीर महराज, राहुल मिश्रा, टूर्नामेंट क़ो सफल बनाने में अहम भूमिका टीसीसीए अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, संयोजक अमित सिन्हा, अरविन्द झा, शांतनु मण्डल, अनिल साह, बिट्टू साह, प्रेम चौधरी, कुश साह, शोहराब सईद, शुशांतो साहा, राजनारायण सिंह, दुर्गा साह, अजय डे, विकास डे, ऋतिक चौधरी, अनुभव गोस्वामी,आयुष आचार्य ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel