10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नानकार स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में शिवलिंग की स्थापना को ले निकाली कलाश शोभा यात्रा

काली मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित पावन शिवमंदिर में शिवलिंग सहित अन्य प्रतिमाओं की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व गुरुवार को सबसे पहले भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

पौआखाली. नगर के नानकार स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित पावन शिवमंदिर में शिवलिंग सहित अन्य प्रतिमाओं की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व गुरुवार को सबसे पहले भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. बैंडबाजे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से किया गया. इस दौरान नगर के लक्ष्मी चौक में मुख्यपथ से गुजरते हुए हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, फूलबाड़ी, केलाबाड़ी होकर पबना पुल स्थित नदी घाट में पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात सभी महिला भक्तों ने कलश में जल भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया. वहीं इसके बाद बनारस काशी से लाए गए शिवलिंग सहित माता पार्वती, भगवान गणेश और नंदी महाराज की प्रतिमाओं को लेकर नगर भ्रमण किया गया. प्रतिमाओं को नगर के सभी धार्मिक स्थलों में एवम मुख्य बाजार में भ्रमण कराया गया. इस दौरान हर हर महादेव की गूंज से वातावरण गुंजायमान होता रहा. कलश शोभायात्रा से लेकर प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मंदिर के निर्माणकर्ता अजीत कुमार चौधरी के द्वारा तमाम श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में पूरी सब्जी और मिठाई आदि की व्यवस्था की गई थी. वहीं इस पूरे आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त और सुचारू बनाए रखने में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसआई अंगद कुमार प्रसाद, देवलाल राम सहित पुलिस जवान मुस्तैद रहें. वहीं इस अनुष्ठान को सफल बनाने में अजीत कुमार चौधरी, गणेश कुमार दास, ज्योतिष लाल राय, कुणाल सिन्हा, बालू लाल राय, लालबाबू राय, सोनू लाल राय, दरप लाल राय, सुशील लाल राय, विष्णु चौधरी, नारायण चौधरी आदि अन्य लोगों की महती भूमिका रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel