15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर ऋृण में बेहतर करने पर जीविका दीदी सम्मानित

जीविका सामुदायिक संगठन और बैंकों का ऋण समय पर वापसी कर किशनगंज की जीविका दीदियां, वित्तीय अनुशासन का अनुकरणीय मिसाल बन रही हैं

-ऋण वापसी में जीविका दीदियां अव्वल किशनगंज जीविका सामुदायिक संगठन और बैंकों का ऋण समय पर वापसी कर किशनगंज की जीविका दीदियां, वित्तीय अनुशासन का अनुकरणीय मिसाल बन रही हैं. जीविका और स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में, वितीय अनुशासन की मिसाल बन रही जीविका दीदियों को सम्मानित किया गया. ठाकुरगंज प्रखंड की अख्तरा बेगम, सुनहरी बेगम, तसलीमा खातुन, बहादुरगंज की मधु कुमारी, जयंती, उजाला परवीन, साहिस्ता परवीन, अतिया, कोचाधामन की पिंकी कुमारी, कृष्णा कुमारी, गुड्डी कुमारी, आरसी खानम, रजनी, फरहत दिघलबैंक प्रखंड की संध्या कुमारी, गायत्री देवी, नूरदाना, नुसरत और विनती देवी, किशनगंज सदर प्रखंड की पद्मा, सरस्वती देवी और बेबी देवी को बैंक से जुड़ाव, वित्तीय अनुशासन, ससमय ऋण की वापसी इत्यादि कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जीविका सामुदायिक संगठन एवं बैंक के माध्यम से दिए जा रहे ऋण की वापसी लगभग 99.5 प्रतिशत है. किशनगंज जिला में जीविका सामुदायिक संगठनों का वित्तीय समावेशन के तहत, 18 हजार 8 सौ 95 समूहों का बचत खाता विभिन्न बैंकों में खुलवाया गया है. वहीं, 18 हजार 6 सौ 12 स्वयं सहायता समूहों का अब तक प्रथम लिंकेज कराया गया है. 14612 स्वयं सहायता समूह का द्वितीय लिंकेज, 6124 स्वयं सहायता समूह का थर्ड लिंकेज कराया गया है. किशनगंज जिला में कुल 20 हजार 49 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं. जिससे 2 लाख 30 हजार से अधिक जीविका दीदियां लाभान्वित हो रही हैं. स्वरोजगार और उद्यमिता से आर्थिक तौर पर स्वावलंबित हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel