20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू विधायक ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र

जदयू विधायक ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र

पौआखाली. ठाकुरगंज के जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर ठाकुरगंज प्रखंड में लावारिश हालत में पड़े उत्क्रमित उच्च विद्यालय पांचगाछी के भवन का जीर्णोद्धार तथा शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से संचालित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. विधायक अग्रवाल ने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि करीब ढाई वर्ष पूर्व निर्मित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का भवन वर्तमान समय में जीर्ण शीर्ण और लावारिश अवस्था में पड़ा हुआ है. भवन की दीवारें, फर्श, छत, खिड़की दरवाजे जर्जर स्थिति में है. सफाई, जल निकासी एवम सुरक्षा व्यवस्था का घोर अभाव है. यही वजह है कि निर्माण के दौरान प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने से हेडमास्टर के द्वारा उक्त विद्यालय भवन के हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया नही हो पायी थी. परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओं के शैक्षणिक कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं. विधायक अग्रवाल ने पत्र में विद्यालय भवन निर्माण में खामियों को उजागर करते हुए प्रधान सचिव से तत्काल विभागीय निरीक्षण कराने तथा भवन की मरम्मत, जीर्णोद्धार, चहारदीवारी एवं संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि पांचगाछी गांव के ग्रामीण और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उमाकांत गोस्वामी ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति से विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल को अवगत कराते हुए इसपर विभागीय पहल की मांग रखी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel