श्रीराम जानकी मंदिर में सिलीगुड़ी से आए कलाकारों ने दी मनमोहक झांकी की प्रस्तुति
ठाकुरगंजनंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”” गीत के बीच शनिवार मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. ढोल-नगाड़े की थाप, फिल्मी गीतों के धुनों के बीच पूरी रात श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे रहे. ठाकुरगंज नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर एवं भारत सेवाश्रम संघ के सतह घरों में भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया.
हर तरफ सजाई गईं भगवान की लीलाओं की झाकियां
मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों तथा घरों में भगवान की लीलाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियां सजाई गई थीं. श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और पूरे दिन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में व्यतीत किया. मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. रात 12 बजे खीरा का नार काटकर प्रतीक स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कराया गया. लोगों ने मत्था टेक कर मंगल कामना की. इस अवसर पर मंदिर के पुरोहितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. श्री जगन्नाथ मंदिर में स्थानीय गायक द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. भातढाला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में सिलीगुड़ी से आए कलाकारों ने भजन संध्या एवं झांकी की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे. भारत सेवाश्रम संघ में भी पूजा अर्चना आयोजित की गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

